गहलोत सरकार ने विधायकों को गिफ्ट देने के लिए 1.78 करोड़ रुपये के आईफोन खरीदे, भाजपा ने विधायकों को दिया फोन वापस करने का आदेश

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 28, 2022 10:34 PM2022-02-28T22:34:37+5:302022-02-28T22:39:59+5:30

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा आईफोन की वापसी के आदेश दिये जाने के बावजूद कई भाजपा विधायकों ने उसको राज्य सरकार के पास वापस लौटाया नहीं है।

Gehlot government bought iPhones worth Rs 1.78 crore to give gifts to the MLAs, the state president ordered the MLAs to return the phone | गहलोत सरकार ने विधायकों को गिफ्ट देने के लिए 1.78 करोड़ रुपये के आईफोन खरीदे, भाजपा ने विधायकों को दिया फोन वापस करने का आदेश

गहलोत सरकार ने विधायकों को गिफ्ट देने के लिए 1.78 करोड़ रुपये के आईफोन खरीदे, भाजपा ने विधायकों को दिया फोन वापस करने का आदेश

Highlightsगहलोत सरकार ने 200 आईफोन-13 खरीदने के लिए राज्य के कोष से 1.78 करोड़ खर्च कियेगहलोत सरकार ने 23 फरवरी को राज्य का बजट पेश करने के बाद विधायकों को आईफोन दिया थाभाजपा ने विधायकों को आदेश दिया कि वो गहलोत सरकार से मिले आईफोन को वापस कर दें

जयपुर:अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार द्वारा गिफ्ट में दिए गए गये आईफोन को भाजपा विधायकों द्वारा वापस नहीं किये जाने के मामले में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने काफी नाराजगी व्यक्त की है। जानकारी के मुताबिक आईफोन को लौटाने की बात तो दूर कई भाजपा विधायकों ने गहलोत सरकार से मिले इस गिफ्ट का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया है।

इस मामले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने स्वीकार किया कि उनके द्वारा आईफोन की वापसी के आदेश दिये जाने के बावजूद कई भाजपा विधायकों ने उसको राज्य सरकार के पास वापस लौटाया नहीं है। गहलोत सरकार ने बजट दिवस के मौके पर सभी विधायकों को आईफोन बतौर उपहार दिया था।

हालांकि सतीश पूनिया ने आईफोन न वापस किये जाने के साथ ही इस बात का भी दावा किया कि चूंकि कई विधायक अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गए हुए हैं, इसलिए वो इसे नहीं लौटा पाये हैं, जब वे जयपुर लौटेंगे तो गहलोत सरकार को इसे वापस कर देंगे।

उन्होंने कहा, "किसी भी विधायक ने आईफोन वापस किये जाने के आदेश की अवहेलना नहीं की है और न ही ये तानाशाही भरा फैसला है। विधायक दल की सामूहिक बैछक में आईफोन के वापसी का निर्णय लिया गया था। कुल 50 विधायकों ने आईफोन लौटा दिये हैं, शेष 10 लोग बचे हैं। वे भी 2 या 3 मार्च तक इसे वापस कर देंगे।"

भाजपा प्रमुख पूनिया ने बताया कि विपक्षी नेता गुलाब चंद कटारिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने आईफोन लौटा दिए हैं। 

मालूम हो कि राजस्थान सरकार ने 23 फरवरी को राज्य का बजट पेश करने के बाद राज्य विधानसभा के सदस्यों को आईफोन वितरित करने का फैसला किया था। लेकिन गहलोत सरकार का यह फैसला इसलिए राजनीतिक मुद्दा बन गया क्योंकि प्रदेश भाजपा ने अपने विधायकों को आदेश दिया कि वो गहलोत सरकार से मिले आईफोन को फौरन वापस कर दें।

बताया जा रहा है कि गहलोत सरकार ने विधायकों को बांटने के लिए कुल 250 आईफोन-13 खरीदे थे, जिन्हें 200 विधायकों के बीच बांटे जाना था। गहलोत सरकार ने एक आईफोन-13 खरीदने के लिए 89,000 रुपये खर्च किये। इस तरह गहलोत सरकार ने 200 आईफोन-13 खरीदने के लिए राज्य के कोष से 1.78 करोड़ खर्च किये।

Web Title: Gehlot government bought iPhones worth Rs 1.78 crore to give gifts to the MLAs, the state president ordered the MLAs to return the phone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे