जीडीपी 20.1 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन अगस्त माह में 16 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, देखें आंकड़े

By शीलेष शर्मा | Published: September 2, 2021 06:11 PM2021-09-02T18:11:32+5:302021-09-02T18:12:45+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रसोई गैस, डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर बुधवार को सरकार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया कि पिछले सात साल में इन उत्पादों के दाम बढ़ाकर 23 लाख करोड़ रुपए अर्जित किए गए हैं।

GDP grew by 20-1 percent but August 16 lakh people lost their jobs see figures pm narendra modi | जीडीपी 20.1 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन अगस्त माह में 16 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा, देखें आंकड़े

अगस्त में 8. 32 फ़ीसदी तक पहुँच गयी है, जो देश के लिये खतरनाक संकेत है।

Highlightsकिसान, वेतनभोगी वर्ग और श्रमिकों से धन लिया जा रहा है।जीडीपी 2021-22 की पहली तिमाही में 32.38 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है।2020-21 की इसी तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपये थी।

नई दिल्लीः देश में जीडीपी के बढ़ते आंकड़ों के बावजूद बेरोज़गारी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र देश का अकेला राज्य है, जिसने बेरोज़गारी के आंकड़ों पर अंकुश लगाने में कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी है।

पूरे देश की बात करें तो केवल अगस्त महीने में लगभग 16 लाख लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। सीएमआई के आंकड़े बताते हैं कि अगस्त महीने में बेरोज़गारी की दर चरम पर जा पहुंची है।बेरोज़गारी की जो दर जुलाई महीने में 6. 95 फ़ीसदी थी, वह अगस्त में 8. 32 फ़ीसदी तक पहुँच गयी है, जो देश के लिये खतरनाक संकेत है।

कांग्रेस ने इन आंकड़ों पर चिंता जताती हुये जीडीपी के बढ़ते आंकड़ों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि तेल के खेल से जीडीपी की बढ़त से रोज़गार पैदा होने वाले नहीं हैं। पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला का तर्क था कि सरकार को किसानों, लघु और मध्यम वर्ग के उद्योग से संवाद कर  समस्या का वास्तविक कारण खोजना होगा। 

सीएमआईई की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि जुलाई में कामगारों की संख्या 39. 93 करोड़ थी, जो घट कर अगस्त में 39. 77 करोड़ पर पहुँच चुकी है। यदि यही सिलसिला ज़ारी रहा तो रोज़गार के क्षेत्र में भारी गिरावट आ सकती है। महाराष्ट्र में देश के आंकड़ों से अलग आंकड़े नहीं। जुलाई में  बेरोज़गारी 3.9 फीसदी थी, जो अगस्त में बढ़कर 6. 2 फीसदी पर जा पहुंची है।

सूत्रों की मानें तो इन बढ़ते आंकड़ों का बड़ा कारण नोटबंदी, जीएसटी का कुप्रबंधन और कोरोना के कारण लगे प्रतिबंध हैं। हालाँकि सरकार ने राज्य में उद्द्योगों को खोलने और व्यापार के सुचारू संचालन के लिये प्रभावी कदम उठाये हैं, जिससे उम्मीद जगी है कि राज्य सरकार जल्दी ही इस पर नियंत्रण पा लेगी। 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की खतरनाक दूसरी लहर के बावजूद देश की अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 20.1 प्रतिशत की रिकार्ड वृद्धि दर्ज की गई, वहीं बुनियादी ढांचा क्षेत्र के आठ उद्योगों का उत्पादन जुलाई में 9.4 प्रतिशत बढ़ा है।

Web Title: GDP grew by 20-1 percent but August 16 lakh people lost their jobs see figures pm narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे