गया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, तीन एके- 47 और एक इंसास बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: March 16, 2021 21:32 IST2021-03-16T21:31:00+5:302021-03-16T21:32:08+5:30

घटनास्थल से 4 हथियार बरामद किया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Gaya Encounter police and Naxalites four Naxalites killed three AK-47s and one INSAS recovered | गया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार नक्सली ढेर, तीन एके- 47 और एक इंसास बरामद

क्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. (file photo)

Highlightsसर्च ऑपरेशन में अभी तक चार नक्‍सली एरिया कमांडर के शव सीआरपीएफ को मिले हैं. एनकाउंटर के बाद जवानों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 205वीं बटालियन द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था.

पटनाः बिहार के गया जिले के डुमरिया के जंगलों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ ने कई नक्‍सलियों को मार गिराया है.

सर्च ऑपरेशन में अभी तक चार नक्‍सली एरिया कमांडर के शव सीआरपीएफ को मिले हैं. घटनास्थल से 4 हथियार बरामद किया गया है. फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बताया जाता है कि किसी बडी घटना को अंजाम के लिए ये इक्ट्ठा हुए थे. सीआरपीएफ ने घटनास्थल से चार नक्सलियों के शव समेत तीन एके- 47 राइफल और एक इंसास रायफल बरामद किया है.

एनकाउंटर के बाद जवानों द्वारा पूरे इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की 205वीं बटालियन द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान वहां छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की.

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में नक्सली अमरेश भोक्ता (जोनल कमांडर), शिवपूजन (सब जोनल कमांडर), श्रीकांत भुंइया (सब जोनल कमांडर) और उदय पासवान (सब जोनल कमांडर) घटनास्थल पर ही ढेर हो गये. कहा जा रहा है कि मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देखकर कई नक्सली भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पूरे इलाके में सर्च ऑपेरशन जारी है. 

Web Title: Gaya Encounter police and Naxalites four Naxalites killed three AK-47s and one INSAS recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे