गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरू की तीसरी ‘जन रसोई’

By भाषा | Updated: August 20, 2021 16:52 IST2021-08-20T16:52:12+5:302021-08-20T16:52:12+5:30

Gautam Gambhir started the third 'Jan Rasoi' in his parliamentary constituency | गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरू की तीसरी ‘जन रसोई’

गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में शुरू की तीसरी ‘जन रसोई’

पूर्वी दिल्ली के सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौतम गंभीर ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के पटपड़गंज इलाके में तीसरी ‘‘जन रसोई’’ की शुरुआत की। गंभीर के कार्यालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि इतिहास में पहली बार लंबे समय से खाली पड़ी एक अपशिष्ट निपटान इकाई को आधुनिक रसोईघर में तब्दील किया गया है जो हजारों लोगों को खाना खिलाएगा। बयान के मुताबिक गंभीर ने कहा, ‘‘मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारी तीसरी ‘जन रसोई’ 20 अगस्त से दिल्ली के लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेगी। दिल्ली में भूख के खिलाफ हमारी लड़ाई इससे मजबूत होगी।’’ गंभीर इससे पहले पिछले साल दिसंबर में गांधीनगर और इस साल फरवरी में न्यू अशोकनगर में एक-एक ‘‘जन रसोई’’ आरंभ कर चुके हैं। क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में आए गंभीर ने कहा कि इस रसोईघर का उद्देश्य गरीबों को सम्मान के साथ पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम एक रुपया प्रतीक के रूप में लेते हैं। हमारे स्वयंसेवक यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी यहां आकर भरपेट भोजन कर सके।’’ उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसी कुछ और जन रसोई खोलने की उनकी योजना है। गंभीर ने कहा, ‘‘पटपड़गंज विधानसभा को दिल्ली सरकार लगातार नजरअंदाज करती रही है और इस क्षेत्र में कोई वास्तविक विकास नहीं हुआ है। यहां झुग्गियों में रहने वाले लोग तनाव में रहते हैं लेकिन उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिलती। उनके पुनर्वास को लेकर भी राज्य सरकार के पास कोई योजना नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि वह झुग्गियों में रहने वाले लोगों का वित्तीय बोझ कम करना चाहते हैं और इसलिए उन्हें पोषक भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि लोग भूख की वजह से पलायन ना करें। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा उद्देश्य बंद या खाली पड़े सभी सरकारी संसाधनों का उपयोग करने का है ताकि आम जन के लिए वह काम आ सके। भविष्य में कई और जन रसोई आरंभ की जाएंगी ताकि दिल्ली में कोई भूखा ना सोए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gautam Gambhir started the third 'Jan Rasoi' in his parliamentary constituency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे