शरद पवार से मुंबई में गौतम अडानी ने की मुलाकात, दो घंटे तक चली बैठक, जानें इस बारे में

By विनीत कुमार | Published: April 20, 2023 02:07 PM2023-04-20T14:07:13+5:302023-04-20T14:16:52+5:30

गौतम अडानी के खिलाफ जांच की मांग को लेकर कांग्रेस सहित कुछ विपक्षी पार्टियां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच शरद पवार ने आज गौतम अडानी से मुलाकात की है।

Gautam Adani meets NCP's Sharad Pawar in Mumbai, meeting goes for nearly two hours | शरद पवार से मुंबई में गौतम अडानी ने की मुलाकात, दो घंटे तक चली बैठक, जानें इस बारे में

शरद पवार से मुंबई में गौतम अडानी ने की मुलाकात, दो घंटे तक चली बैठक, जानें इस बारे में

Highlightsगौतम अडानी ने मुंबई में शरद पवार के घर पर उनसे मुलाकात की।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पवार और गौतम अडानी के बीच करीब दो घंटे मीटिंग चली।

मुंबई: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने गुरुवार को एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से मुंबई में मुलाकात की। सामने आई जानकारी के अनुसार गौतम अडानी खुद पवार के घर पहुंचे थे और दोनों के बीच दो घंटे बैठक चली। यह मुलाकात तब हुई है जब अडानी के खिलाफ जांच को लेकर विपक्ष लगातार मांग उठा रहा है। कांग्रेस इस मामले में सबसे मुखर है।

हालांकि, शरद पवार ने हाल में कहा था कि वह अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की कुछ विपक्षी पार्टियों की मांग से सहमत नहीं है। उन्होंने कहा था कि वह अडानी को लेकर भाजपा विरोधी पार्टियों की मांग से हालांकि सहमत नहीं है, लेकिन वह विपक्षी दलों की एकता की खातिर उनके रुख के खिलाफ नहीं जाएंगे।

पवार ने कहा था कि जेपीसी का गठन किया जाता है तो संसद में सत्तारूढ़ भाजपा के संख्याबल को देखते हुए उसमें (समिति में) उसका बहुमत होगा और इससे इस तरह की जांच के परिणाम पर संदेह उत्पन्न होगा। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट की समिति जांच के लिए अधिक उपयोगी और प्रभावी होगी। 

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने शेयर बाजारों के लिए विभिन्न नियामक पहलुओं को देखने के लिए शीर्ष अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन करने का आदेश दिया था, जिसमें हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधड़ी के आरोपों से हाल ही में अडानी समूह के शेयरों में गिरावट शामिल है। 

शिवसेना (उद्धव गुट) भी अडानी पर हमलावर

जारी विवाद के बीच शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को पत्र लिखकर अडानी समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच का ब्योरा मांगा है। चतुर्वेदी की ओर से 18 अप्रैल को लिखा गया पत्र बृहस्पतिवार को ट्विटर पर पोस्ट किया गया। उन्होंने कहा कि सेबी ने 2021 में अडाणी समूह की कुछ कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की थी। हालांकि, सेबी ने न तो कोई ‘क्लोजर रिपोर्ट’ दायर की है और न ही देरी का कोई कारण बताया है। 

दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एक वीडियो शेयर करते हुए फिर से गौतम अडानी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, एयरपोर्ट सेठ के, पोर्ट सेठ के, बिजली सेठ की, कोयला सेठ का, सड़कें सेठ की, खदानें सेठ की, ज़मीन सेठ की, आसमान सेठ का सेठ किसका? सेठ ‘साहेब’ का!'

Web Title: Gautam Adani meets NCP's Sharad Pawar in Mumbai, meeting goes for nearly two hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे