कुत्ते को गुब्बारे में बांध कर उड़ाने वाला यूट्यूबर फिर विवादों में, रात में निधिवन में किया वीडियो शूट, गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Updated: November 15, 2021 10:51 IST2021-11-15T10:51:27+5:302021-11-15T10:51:27+5:30

वृंदावन के 'निधिवन राज' के अंदर रात में वीडियो शूट करने के आरोप में गौरव शर्मा नाम के यूट्यूबर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गौरव के अन्य सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।

Gauravzone YouTuber Gaurav Sharma arrested for filming inside Nidhivan at night | कुत्ते को गुब्बारे में बांध कर उड़ाने वाला यूट्यूबर फिर विवादों में, रात में निधिवन में किया वीडियो शूट, गिरफ्तार

'निधिवन' में रात में वीडियो शूट करने के आरोप में यूट्यूबर गिरफ्तार (फोटो- यूट्यूब)

Highlights 'गौरवजोन' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव शर्मा को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया।आरोप है कि गौरव शर्मा ने 6 नवंबर की रात को 'निधिवन' में वीडियो शूट किया था।वृंदावन के 'निधिवन' में रात में किसी के ठहरने या वीडिया, फोटो आदि खींचने पर रोक है।

मथुरा: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को एक यू्ट्यूब चैनल के एडमिन को वृंदावन के 'निधिवन राज' के अंदर एक वीडियो शूट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 'निधिवन राज' यहां का एक अहम धार्मिक स्थल है जहां रात में शूटिंग करने की इजाजत नहीं है। एक अधिकारी के मुताबिक करीब एक हफ्ते पहले निधिवन में रात में वीडियो शूट किया गया था।

'निधिवन राज' को लेकर प्रचलित एक लोकप्रिय मान्यता के मुताबिक ये बेहद पवित्र स्थान है। मान्यताओं के अनुसार ये वो जगह है जहां आज भी राधा और अन्य गोपियों के साथ मिलकर भगवान कृष्ण रात में 'रास लीला' खेलते हैं। ऐसे में रात में यहां किसी के आने या ठहरने की अनुमति नहीं है।

पुलिस के मुताबिक 'गौरवजोन' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले गौरव शर्मा को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी मार्टंड प्रकाश सिंह ने कहा, 'गौरव शर्मा को जहां न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, वहीं उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।' 

निधिवन में 6 नवंबर की रात हुई थी वीडियो शूटिंग

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान गौरव शर्मा ने स्वीकार किया कि उसने 6 नवंबर की रात को अपने चचेरे भाई प्रशांत और दोस्तों मोहित और अभिषेक के साथ निधिवन में वीडियो शूट किया था।

इसके बाद वीडियो 9 नवंबर को अपलोड किया गया। हालांकि, 'पवित्र स्थान' पर वीडियो शूट करने को लेकर पुजारियों के विरोध के बाद गौरव शर्मा ने यूट्यूब से वीडियो डिलीट कर दिया था।

अधिकारियों के अनुसार निधिवन राज के पुजारी रोहित गोस्वामी की शिकायत के बाद वृंदावन पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 295 ए और आईटी अधिनियम की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गौरव शर्मा वही यूट्यूबर हैं जिन्हें इस साल मई में अपने कुत्ते को गुब्बारा बांध कर उड़ाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में गौरव को छोड़ दिया गया था। गौरव ने उस वीडियो को डिलीट कर दिया था और अपने कृत्य के लिए माफी भी मांगी थी।

Web Title: Gauravzone YouTuber Gaurav Sharma arrested for filming inside Nidhivan at night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे