गौरव गोगोई बोडो प्रादेशिक क्षेत्र के लिए कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नियुक्त
By भाषा | Updated: August 8, 2021 12:41 IST2021-08-08T12:41:56+5:302021-08-08T12:41:56+5:30

गौरव गोगोई बोडो प्रादेशिक क्षेत्र के लिए कांग्रेस कमेटी के प्रमुख नियुक्त
गुवाहाटी, आठ अगस्त असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने बोडो प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में संगठनात्मक मामलों का जायजा लेने के लिए लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है।
पार्टी के मीडिया विभाग की अध्यक्ष बबीता शर्मा ने रविवार को बताया कि समिति अग्रिम संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों सहित जमीनी स्तर से पार्टी को मजबूत करने के तरीकों पर गौर करेगी।
समिति में लोकसभा में पार्टी के उपनेता के अलावा अन्य सदस्यों में विधायक जादव स्वरगियरी और अब्दुस शोभन अली सरकार, बिस्ती बसुमतारी, शंकर प्रसाद रॉय, ज्वेल टुडू और क्लेंगडन इंगती शामिल हैं। शर्मा ने बताया कि समिति के संयोजक भास्कर दहल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।