मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष बने जर्मनी से लौटे गौरव चौधरी,कहा-जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाउंगा

By भाषा | Published: July 13, 2021 07:30 PM2021-07-13T19:30:10+5:302021-07-13T19:30:10+5:30

Gaurav Chaudhary, who returned from Germany, became the District Panchayat President of Meerut, said - I will wake up the light of population control | मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष बने जर्मनी से लौटे गौरव चौधरी,कहा-जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाउंगा

मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष बने जर्मनी से लौटे गौरव चौधरी,कहा-जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाउंगा

(अतिरिक्त सामग्री के साथ)

मेरठ (उप्र), 13 जुलाई उत्तर प्रदेश में मेरठ जिला पंचायत अध्यक्ष बने विदेश से लौटे कारोबारी गौरव चौधरी ने प्रदेश की जनसंख्या की तुलना जर्मनी से करते हुए मंगलवार को कहा कि वह सबसे पहले गांव-गांव में ‘‘जनसंख्या नियंत्रण’’ के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।

चौधरी ने जनपद के 23 वें जिला पंचायत अध्यक्ष के तौर पर सोमवार को शपथ ग्रहण किया।

उन्होंने दावा किया कि जर्मनी के गांव भी दिल्ली महानगर जैसे हैं। उन्होंने कहा कहा, ‘‘उनकी प्राथमिकता जर्मनी की तर्ज पर यहां के गांवों का विकास करने की है।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘उप्र की जनसंख्या जितनी ही जर्मनी की भी जनसंख्या है। इसलिए, वह गांव-गांव में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण की अलख जगाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर वह सबसे ज्यादा ध्यान देंगे।’’

चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श बताते हुए कहा, ‘‘मोदी ने भारत की छवि को समूचे विश्व में बदलकर रख दिया है। विदेशों में भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा उठ गया है।’’

चौधरी (33) की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। उन्होंने जर्मनी में उच्च शिक्षा हासिल की। फिर वहां उन्होंने होटल व्यावसाय के साथ-साथ रियल एस्टेट और आयात-निर्यात का कारोबार शुरू किया था। लेकिन पंचायत चुनाव से ठीक पहले वह स्वदेश लौटे आए।

चौधरी ने कहा, ‘‘ वह जर्मनी में रहते भले ही थे, लेकिन गांव की मिट्टी को कभी नहीं भूले। साल में दो बार गांव जरूर आते थे।’’

उन्होंने जिले के वार्ड-18 कुसैडी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की, जिसके बाद, मेरठ जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाकर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने की रणनीति बनाई थी।

वहीं, भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल एकजुट हो गये थे। लेकिन बाद में बसपा समर्थित एवं विपक्षी उम्मीदवार सलोनी गुर्जर के प्रस्तावक मुकर गये और विपक्ष के उम्मीदवार का पर्चा खारिज हो जाने से चौधरी निर्विरोध जीत गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gaurav Chaudhary, who returned from Germany, became the District Panchayat President of Meerut, said - I will wake up the light of population control

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे