डेढ़ करोड रूपये का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 20, 2021 22:12 IST2021-06-20T22:12:21+5:302021-06-20T22:12:21+5:30

Ganja worth Rs 1.5 crore seized, two arrested | डेढ़ करोड रूपये का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

डेढ़ करोड रूपये का गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

नवादा, 20 जून बिहार के नवादा जिला के रजौली थाना अंतर्गत चित्रकोली जांच चौकी पर एक मिनी ट्रक से पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रूपये मूल्य का 1105 किलोग्राम गांजा जब्त कर इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।

रजौली के पुलिस उपाधीक्षक संजय पांडेय ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की देर शाम चित्रकोली जांच चौकी पर प्याज लदे एक ट्रक की तलाशी के दौरान प्याज के बोरे के नीचे छुपाकर रखे गए गांजा को बरामद किया गया ।

पुलिस ने इस सिलसिले में वैशाली जिला निवासी संतोष पासवान और महेश पासवान को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि गांजे की इस खेप को ओडिशा से लाया जा रहा था और जेठुली से नाव से नदी पार कर इसे वैशाली ले जाने की योजना थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganja worth Rs 1.5 crore seized, two arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे