रोहिणी अदालत में मारे गए गैंगस्टर गोगी का भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: September 26, 2021 23:20 IST2021-09-26T23:20:46+5:302021-09-26T23:20:46+5:30

Gangster Gogi, who was killed in Rohini court, cremated amidst heavy security | रोहिणी अदालत में मारे गए गैंगस्टर गोगी का भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार

रोहिणी अदालत में मारे गए गैंगस्टर गोगी का भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार

नयी दिल्ली, 26 सितंबर रोहिणी की अदालत के अदंर दो हमलावरों द्वारा गोली चलाने से मारे गए गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी का रविवार को बाहरी दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में स्थित उसके गांव में भारी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यहां मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में रविवार को गोगी का पोस्ट मार्टम किया गया जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

गोगी को रोहिणी की एक अदालत के कक्ष के भीतर शुक्रवार को दो हमलावरों ने गोली मार दी थी। इसके बाद पुलिस ने हमलावरों को भी मार गिराया था। अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार से ही गोगी के गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। गोगी के बड़े भाई रविंदर ने उसे मुखाग्नि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangster Gogi, who was killed in Rohini court, cremated amidst heavy security

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे