बिजनौर में गैंगस्टर की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

By भाषा | Published: November 24, 2020 05:03 PM2020-11-24T17:03:57+5:302020-11-24T17:03:57+5:30

Gangster attached assets worth over Rs 20 crore in Bijnor | बिजनौर में गैंगस्टर की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

बिजनौर में गैंगस्टर की 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क

बिजनौर, 24 नवम्बर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में प्रशासन ने जेल में बंद गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर की 20 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र निवासी वकील कुरैशी हिस्ट्रीशीटर है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं।

सिंह ने बताया कि वकील कुरैशी की आय का कोई ज्ञात स्रोत नहीं है और उसने आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अवैध रूप से काफी संपत्ति एकत्र की है जिसमें दुकान, मकान, होटल और कृषि भूमि आदि शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रशासन ने कुरैशी की लगभग 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को एडीएम प्रशासन विनोद कुमार गौड और और एएसपी संजय कुमार की मौजूदगी में कुर्क किया।

कई मामलों में आरोपी वकील कुरैशी और उसके साथी इदरीस तथा शमीम जेल मे बंद हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gangster attached assets worth over Rs 20 crore in Bijnor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे