उत्तराखंड में गंगा, भागीरथी खतरे के निशान से ऊपर

By भाषा | Published: June 19, 2021 08:13 PM2021-06-19T20:13:22+5:302021-06-19T20:13:22+5:30

Ganga, Bhagirathi above danger mark in Uttarakhand | उत्तराखंड में गंगा, भागीरथी खतरे के निशान से ऊपर

उत्तराखंड में गंगा, भागीरथी खतरे के निशान से ऊपर

देहरादून,19 जून उत्तराखंड खासतौर पर इसके पहाड़ी क्षेत्रों में तीन दिन से हो रही बारिश के कारण गंगा और भागीरथी नदी शनिवार को खतरे के निशान से ऊपर चलीं गईं, जिसे देखते हुए अधिकारियों ने चेतावनी जारी की और नदी किनारे बसे गांवों को खाली कराया जा रहा है।

गंगा नदी हरिद्वार और ऋषिकेश दोनों स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर गई वहीं भागीरथी नदी देवप्रयाग में खतरे के निशान से ऊपर चल रही है। केन्द्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) की वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के अनुसार हरिद्वार में गंगा 294.1 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से 0.10 मीटर ऊपर है।सीडब्ल्यूसी के अभियंता राजेश कुमार ने कहा कि ऋषिकेश में गंगा नदी खतरे के निशान से चार मीटर ऊपर बह रही है। कुमार ने बताया कि त्रिवेणी घाट को शुक्रवार को खाली कराया गया था और वह पानी में डूब गया है। बेवसाइट के अनुसार देवप्रयाग में भागीरथी 465.0 मीटर पर बह रही है, जो खतरे के निशान से दो मीटर अधिक है,यहां जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को जिला प्रशासन के आश्रय गृहों में तथा अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश हो रही है। चमोली में 142, कर्णप्रयाग में 136, पौड़ी जिले के श्रीनगर में 128, रुद्र प्रयाग में 103.8 , जोशीमठ में 97.2 और ऋषिकेश में 53 मिलीमीटर बारिश हुई।

बारिश के कारण भूस्खलन से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 84 मार्ग बंद हो गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ganga, Bhagirathi above danger mark in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे