गणेश उत्सव: उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे शरद पवार
By भाषा | Updated: September 12, 2021 23:04 IST2021-09-12T23:04:09+5:302021-09-12T23:04:09+5:30

गणेश उत्सव: उद्धव ठाकरे के घर पहुंचे शरद पवार
मुंबई, 12 सितंबर राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को गणेश उत्सव के मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई के मालाबार हिल स्थित आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर पहुंचे ।
पवार के साथ उनकी पत्नी प्रतिभा, बेटी एवं सांसद सुप्रिया सुले और दामाद सदानंद सुले भी थे। उनका स्वागत ठाकरे, ठाकरे की पत्नी रश्मि और उनके पुत्र एवं राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे ने किया।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी एक अन्य प्रमुख अतिथि थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।