गडकरी ने सामाजिक बदलाव के लिए छात्रों से प्रेरणा स्रोत बनने की अपील की

By भाषा | Updated: May 29, 2021 16:39 IST2021-05-29T16:39:09+5:302021-05-29T16:39:09+5:30

Gadkari appeals to students to be a source of inspiration for social change | गडकरी ने सामाजिक बदलाव के लिए छात्रों से प्रेरणा स्रोत बनने की अपील की

गडकरी ने सामाजिक बदलाव के लिए छात्रों से प्रेरणा स्रोत बनने की अपील की

अमरावती (महाराष्ट्र), 29 मई केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 21वीं सदी में सामाजिक और आर्थिक बदलाव के लिए छात्रों से प्रेरणा स्रोत बनने की शनिवार को अपील की।

गडकरी ने संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के 37वें दीक्षांत समारोह के मौके पर अपने ऑनलाइन संबोधन में कहा, ‘‘क्योंकि 21वीं सदी भारत की है और इसलिए लोगों के जीवन में सामाजिक और आर्थिक बदलाव लाने के लिए हर संभव प्रयास किये जाने चाहिए।’’

उन्होंने विश्वविद्यालय से सभी गांवों को आदर्श बनाने के लिए तकनीकी नवाचारों का उपयोग करने को कहा।

नागपुर से सांसद ने कहा, ‘‘विश्वविद्यालय को ऐसी परियोजनाएं शुरू करनी चाहिए जो अपने आसपास के समुदाय की समस्याओं का समाधान करें। क्षेत्र के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में योगदान के लिए विश्वविद्यालय, उसके शिक्षकों और छात्रों को मिलकर काम करना चाहिए।’’

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छात्रों से जीवन में संकल्प लेने की अपील की, जिसे उन्होंने सफल बनने के लिए जरूरी बताया।

उन्होंने कहा, ‘‘संकल्प से ही सफलता मिलती है। उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gadkari appeals to students to be a source of inspiration for social change

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे