एफडब्ल्यूआईसीई ने वीर दास से ‘टू इंडियाज’ को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:17 IST2021-11-17T21:17:17+5:302021-11-17T21:17:17+5:30

FWICE asks Vir Das to publicly apologize for 'Two Indias' | एफडब्ल्यूआईसीई ने वीर दास से ‘टू इंडियाज’ को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा

एफडब्ल्यूआईसीई ने वीर दास से ‘टू इंडियाज’ को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा

मुंबई, 17 नवंबर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने बुधवार को कॉमेडियन वीर दास से ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ में की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगने को कहा है। संगठन ने कहा कि इससे विदेशी धरती पर भारत का अपमान हुआ।

दास इस समय अमेरिका में हैं और उन्होंने गत सोमवार को यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था। ‘आई कम फ्रॉम टू इंडियाज’ शीर्षक वाले छह मिनट का यह वीडियो वाशिंगटन डीसी के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में उनके हालिया कार्यक्रम का हिस्सा है।

जानेमाने कलाकार ने इस वीडियो क्लिप में विभिन्न विषयों को छुआ। इन विषयों में कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन, कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई, बलात्कार एवं महिलाओं से संबंधित मुद्दे और कॉमेडियन के खिलाफ कार्रवाई शामिल है। उन्होंने एक दिन बाद एक बयान जारी करके स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणी का उद्देश्य देश का अपमान करना नहीं था।

एफडब्ल्यूआईसीई के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने कहा कि फिल्म संगठन उन्हें शूटिंग नहीं करने देगा और फिल्मनिर्माताओं से आग्रह करेगा कि वह जब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेते, कोई उनके साथ काम न करे।

तिवारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्होंने (दास) जो कुछ भी कहा है, वह घृणित है और जब तक वह इसके लिए माफी नहीं मांग लेते वे उनका समर्थन नहीं करेंगे। वह जहां कहीं भी शूटिंग करेंगे, उन्हें रोकने की कोशिश होगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे लिए देश सबसे पहले है। आप पैसे कमाने के लिए देश को बदनाम नहीं कर सकते। उन्होंने जो कुछ भी कहा, हम उस पर कड़ी आपत्ति जताते हैं।’’

तिवारी ने कहा कि इस फिल्म इकाई के अभिनेता, निर्देशक, निर्माता समेत करीब 2.5 लाख पंजीकृत सदस्य हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी दास के इस शो की निंदा की है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं हंसल मेहता और पूजा भट्ट ने दास का समर्थन किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: FWICE asks Vir Das to publicly apologize for 'Two Indias'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे