'भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न कभी होगा', कमलनाथ के बयान से भड़के ओवैसी ने कांग्रेस और आरएसएस को बराबर बताया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 8, 2023 19:37 IST2023-08-08T19:33:30+5:302023-08-08T19:37:21+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। कमलनाथ के बयान से भड़के ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और आरएसएस की सोच में कोई अंतर नहीं है।

Furious with Kamal Nath's Hindu Rashtra statement Owaisi said Congress and RSS are equal | 'भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न कभी होगा', कमलनाथ के बयान से भड़के ओवैसी ने कांग्रेस और आरएसएस को बराबर बताया

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsअसदुद्दीन ओवैसी ने कमल नाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर प्रतिक्रिया दीकहा- कमलनाथ भी वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं कहा- भारत कभी हिंदू राष्ट्र ना था, ना है और ना कभी होगा

नई दिल्ली: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। कमलनाथ के बयान से भड़के ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और आरएसएस की सोच में कोई अंतर नहीं है। 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ-साफ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं कि भारत हिंदू राष्ट्र है। भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्र ना था, ना है और ना कभी होगा, इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफरत की तस्करी हो रही है। दूसरों पर बी टीम का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहाँ से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?"

ओवैसी के ट्वीट पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आई। एक यूजर ने लिखा, "ओवैसी साहब कैसी बात कर रहे हैं आप , कांग्रेस की जुबान पर देश का हिन्दू विश्वास नही करता फिर आप क्यों , टारगेट से भ्रमित मत होइये, केवल BJP पर फोकस कीजिये और उससे भी अच्छा विकल्प ये है कि आप भी BJP जॉइन कीजिये सारी समस्या ही खत्म।"

बता दें कि कमल नाथ ने मंगलवार को कहा कि चूंकि देश में 82 प्रतिशत लोग हिंदू हैं, इसलिए भारत पहले से ही एक हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने बागेश्व धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र की मांग का जिक्र करते हुए यह बात कही और कहा कि इस मामले पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह डेटा द्वारा समर्थित एक स्थापित तथ्य है। 

मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ ने कहा, "आंकड़े बताते हैं कि हमारे देश में 82 प्रतिशत हिंदू हैं। यहां इस बात पर कोई बहस नहीं है कि हम एक हिंदू राष्ट्र हैं।" कांग्रेस नेता का यह बयान राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एक नेता द्वारा छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत करने के बाद कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल कमल नाथ पर निशाना साधने के एक दिन बाद आया।

Web Title: Furious with Kamal Nath's Hindu Rashtra statement Owaisi said Congress and RSS are equal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे