बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार: गुजरात के मुख्यमंत्री

By भाषा | Updated: January 10, 2021 21:44 IST2021-01-10T21:44:15+5:302021-01-10T21:44:15+5:30

Fully prepared to tackle bird flu: Gujarat Chief Minister | बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार: गुजरात के मुख्यमंत्री

बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार: गुजरात के मुख्यमंत्री

अहमदाबाद, 10 जनवरी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि राज्य सरकार बर्ड फ्लू से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। एवियन इंफ्लूएंजा के डर के बीच गुजरात के विभिन्न हिस्सों में दर्जनों पक्षी मरे हुए पाए गए हैं और पशु पालन विभाग के कर्मचारी जांच के लिए नमूने जमा कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले चार दिनों से दो विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि राज्य में बर्ड फ्लू का प्रसार न हो।

जूनागढ़ पशु पालन विभाग के उप निदेशक एस एन वघासिया ने बताया कि पिछले नौ दिन में गिर सोमनाथ के चिखली गांव के एक मुर्गीपालन फार्म में 18 मुर्गियां मरी हुई पाई गई हैं।

उन्होंने बताया, ‘‘ जांच के लिए नमूने भेजे गए हैं। हालांकि फार्म के निकट पक्षियों की मौत नहीं हुई है और फिलहाल बर्ड फ्लू की आशंका नहीं जान पड़ती है।’’

अधिकारियों ने बताया कि डांग जिले के वघाई में कुछ तीन दर्जन कौए मृत मिले हैं। इतनी ही संख्या में कच्छ के भीमासार गांव में भी मृत मिले हैं। राजकोट के गोंडाल तालुक में कुछ टिटिहरियों के कंकाल मिले हैं जबकि वडोदरा में कई कबूतर मृत पाए गए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुलपालन और स्वास्थ्य विभाग पिछले चार दिनों से बर्ड फ्लू से निपटने में लगे हैं। पक्षियों के मरने की जांच हो रही है और सरकार यह सुनिश्चित करने में लगी हुई है कि बर्ड फ्लू का प्रसार न हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fully prepared to tackle bird flu: Gujarat Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे