Weather Forecast: 5 मई तक प्रचंड गर्मी से राहत, तापमान के सामान्य रहने का अनुमान, दिल्ली समेत 5 राज्यों में हो सकती है बरसात

By रुस्तम राणा | Published: May 1, 2022 05:15 PM2022-05-01T17:15:51+5:302022-05-01T17:19:09+5:30

दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी से बुरा हाल लोगों को रविवार को थोड़ी राहत महसूस हुई है। अगले 5 दिनों तक तापमान के सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।

From May 1-5, the temp will be normal; no heatwave will be there, as per our predictions | Weather Forecast: 5 मई तक प्रचंड गर्मी से राहत, तापमान के सामान्य रहने का अनुमान, दिल्ली समेत 5 राज्यों में हो सकती है बरसात

Weather Forecast: 5 मई तक प्रचंड गर्मी से राहत, तापमान के सामान्य रहने का अनुमान, दिल्ली समेत 5 राज्यों में हो सकती है बरसात

HighlightsIMD के अनुसार, 1 मई से 5 मई तक तापमान के सामान्य रहने की संभावनाइस दौरान नहीं चलेगी हीट वेव, भीषण गर्मी से मिलेगी राहतराजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 मई तक गर्मी से राहत मिल सकती है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने एएनआई के हवाले से यह कहा कि 1 मई से 5 मई तक तापमान सामान्य रहेगा। हमारी भविष्यवाणियों के अनुसार इस दौरान कोई हीट वेव नहीं चलेगी।

इन 5 राज्यों में बारिश होने की संभावना

बारिश की संभावना जताते हुए उन्होंने कहा, इस दौरान  राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है। हमने इन क्षेत्रों के लिए आंधी और धूल भरी आंधी की चेतावनी भी दी है। आईएमडी के वैज्ञानिकों के द्वारा आगामी 15 मई से मॉनसून की भविष्यवाणी की गई है। 

रविवार भीषण गर्मी से लोगों को हुई राहत महसूस 

दिल्ली में गर्मी से बुरा हाल लोगों को रविवार को राहत महसूस हुई है। भारतीय मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि रविवार को देश में कुछ स्थानों पर तापमान में गिरावट आई है, इसलिए रविवार को पूर्वी भारत के कई इलाकों और उत्तरी यूपी, दिल्ली, उत्तरी पंजाब और उत्तरी हरियाणा में लू नहीं चलेगी। हालांकि मई में प्रचंड गर्मी के पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

अप्रैल माह रहा बेहद गर्म

बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली के कई इलाकों में तापमान 46 डिग्री तक जा पहुंच गया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली ने 72 वर्षों में अपना दूसरा सबसे गर्म अप्रैल दर्ज किया है, जिसका औसत मासिक अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रहा। राष्ट्रीय राजधानी में 2010 में औसत मासिक अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Web Title: From May 1-5, the temp will be normal; no heatwave will be there, as per our predictions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे