वृंदावन की एक पॉश कॉलोनी से बदमाशों ने आठ लाख रूपये के जेवर लूट लिये

By भाषा | Updated: January 3, 2021 01:16 IST2021-01-03T01:16:44+5:302021-01-03T01:16:44+5:30

From a posh colony in Vrindavan, miscreants looted jewelery worth eight lakh rupees | वृंदावन की एक पॉश कॉलोनी से बदमाशों ने आठ लाख रूपये के जेवर लूट लिये

वृंदावन की एक पॉश कॉलोनी से बदमाशों ने आठ लाख रूपये के जेवर लूट लिये

मथुरा, दो जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में वृन्दावन की एक पॉश कॉलोनी में शनिवार को दो बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को बंधक बनाकर आठ लाख रुपए से ज्यादा कीमत के जेवर एवं 50 हजार रुपए की नकदी लूट ली।

पुलिस के अनुसार ओमैक्स सिटी के टॉवर गोविंदा 2 ब्लॉक ‘आई’ के फ्लैट नंबर 101 में सीमा चावला दोपहर में अकेली थीं। उसी दौरान दो बदमाश उनके फ्लैट में घुस आए और उन्होंने तमंचे से महिला को डरा-धमकाकर अलमारी की चाबी ले ली, जब उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने सिर पर तमंचे की बट मारकर महिला को घायल कर दिया और रस्सी से हाथपांव बांधकर मुंह पर टेप लगा दिया।उस वक्त महिला के पति सतीश चावला के बैंक गये थे।

पुलिस के अनुसार बदमाशों ने अलमारी से नकद जेवर, कीमती मोबाइल फोन और महिला द्वारा पहने हुए जेवर भी उतरवाकर लूट लिए और फिर वे रफूचक्कर हो गए। उसी बीच सतीश चावला आए तो उन्होंने अपने ब्लॉक से निकलकर दो युवकों को मोटर साइकिल से भागते देखा।

पुलिस ने बताया कि सतीश चावला के अनुसार बदमाश करीब आठ लाख से ज्यादा कीमत के जेवरात और 50 हजार की नकदी व अन्य सामान लूट ले गए।

घटना की जानकारी मिलने पर कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया।

एसपी सिटी उदय शंकर सिंह ने बताया, दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: From a posh colony in Vrindavan, miscreants looted jewelery worth eight lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे