ठाणे में झगड़े के बाद दोस्त ने आदतन अपराधी की जान ली
By भाषा | Updated: October 18, 2021 10:35 IST2021-10-18T10:35:47+5:302021-10-18T10:35:47+5:30

ठाणे में झगड़े के बाद दोस्त ने आदतन अपराधी की जान ली
ठाणे, 18 अक्टूबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में किसी बात पर झगड़े के बाद 28 वर्षीय आदतन अपराधी की कथित तौर पर उसके दोस्त ने हत्या कर दी।
वर्तक नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि लोकमान्य नगर में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को दोनों शराब पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर उनका झगड़ा हो गया। इसके बाद आरोपी सुबिजीत बाग (27) ने अपने दोस्त रोहन सोलंकी पर एक धारदार हथियार से कथित तौर हमला कर दिया। सोलंकी का आपराधिक इतिहास रहा है।
उन्होंने बताया कि सोलंकी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि सुबिजीत बाग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बाग का भी आपराधिक इतिहास रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।