यात्रियों के खुशखबरी, देशभर में 5500 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा

By भाषा | Updated: December 7, 2019 06:08 IST2019-12-07T06:08:28+5:302019-12-07T06:08:28+5:30

करीब 200 स्टेशनों के लिए दूरसंचार विभाग यूएसओएफ से धन भी मिला। वाईफाई रेलवायर के ब्रांड नाम से उपलब्ध कराया जा रहा है।

Free wifi service at 5500 stations across the country | यात्रियों के खुशखबरी, देशभर में 5500 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा

यात्रियों के खुशखबरी, देशभर में 5500 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवा

Highlightsरेलवे ने देशभर में 5500 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई प्रदान की है। रेलवे की डिजिटल शाखा रेलटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा, ‘‘ मिशन (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) सभी स्टेशनों पर वाईफाई प्रदान करना है।

रेलवे ने देशभर में 5500 स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई प्रदान की है। रेलवे की डिजिटल शाखा रेलटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रेलटेल ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के तहत झारखंड का महुआमिलन स्टेशन यह सुविधा पाने वाला 5500 वां स्टेशन बन गया है।

रेलवे ने जनवरी, 2016 में मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से अपने स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई प्रदान करनी सेवा शुरू की थी। पिछले 46 महीनों में रेलटेल देशभर में 5500 स्टेशनों पर यह सेवा उपलब्ध करा चुका है। रेलटेल के सीएमडी पुनीत चावला ने कहा, ‘‘ मिशन (हाल्ट स्टेशनों को छोड़कर) सभी स्टेशनों पर वाईफाई प्रदान करना है। रेलटेल ने इस परियोजना के कुछ हिस्सों के लिए गूगल, टाटा ट्रस्ट, पीजीसीआईएल जैसे साझेदारी को साथ लिया।

करीब 200 स्टेशनों के लिए दूरसंचार विभाग यूएसओएफ से धन भी मिला। वाईफाई रेलवायर के ब्रांड नाम से उपलब्ध कराया जा रहा है। रेलवायर रेलटेल की खुदरा ब्रांडबैंड सेवा है।’’ चावला ने बताया कि अक्टूबर में कुल डेढ़ करोड उपयोगकर्ताओं ने रेलवायर वाईफाई सेवाओं में लॉगइन किया और 10242 टीबी डेटा की खपत हुई। 

Web Title: Free wifi service at 5500 stations across the country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे