निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त टीकाकरण: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: July 20, 2021 19:45 IST2021-07-20T19:45:21+5:302021-07-20T19:45:21+5:30

Free vaccination will be provided in private hospitals: Tamil Nadu Health Minister | निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त टीकाकरण: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री

निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त टीकाकरण: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री

कोयंबटूर, 20 जुलाई तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम सुब्रमण्यन ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार निजी अस्पतालों के जरिये मुफ्त टीकाकरण की शुरुआत की योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि जनता के हित के लिए शुरू की जाने वाली इस योजना के लिए निजी कंपनियों द्वारा दी गई ‘कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व’ (सीएसआर) निधि का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सुब्रमण्यन ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस संबंध में कोयंबटूर, तिरुपुर, इरोड और सलेम के 117 निजी अस्पतालों से बात की गई है और सबसे पहले कोयंबटूर में इस योजना की शुरुआत की जाएगी तथा बाद में राज्य के अन्य हिस्सों में इसका विस्तार किया जाएगा।

सीएसआर पहल के तहत जो निजी कंपनियां अंशदान देंगी उनके पास अस्पताल चुनने का विकल्प होगा। मंत्री ने कहा कि सरकार को अब तक 61 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं और इसकी सहायता से कम से कम 7,800 लोगों को टीका दिया जा सकता है।

सुब्रमण्यन ने कहा कि जिलाधिकारियों और उद्योगों को इस योजना की निगरानी करनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की विधायक वनती श्रीनिवासन ने आरोप लगाया था कि मुफ्त टीकाकरण के लिए आई टीके की शीशियों को निजी अस्पतालों को दिया जा रहा है। उनके इस आरोप का खंडन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऐसी घटना का प्रमाण मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Free vaccination will be provided in private hospitals: Tamil Nadu Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे