बिहार में 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी करते बैंक से जालसाज गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:24 IST2021-02-10T21:24:26+5:302021-02-10T21:24:26+5:30

Fraudster arrested from bank in Bihar for cheating Rs 20 lakh | बिहार में 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी करते बैंक से जालसाज गिरफ्तार

बिहार में 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी करते बैंक से जालसाज गिरफ्तार

शेखपुरा, 10 फरवरी बिहार के शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करते बुधवार को एक जालसाज को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

बरबीघा थाना अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जमुई जिला निवासी नवीन कुमार के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि वह बरबीघा स्थित एसकेआर कॉलेज के खाते से रुपया की निकासी का प्रयास कर रहा था।

प्रसाद ने बताया कि कॉलेज के खाते के नाम से जारी चेक का क्लोन बनाकर इसने कालेज के प्राचार्य का फर्जी हस्ताक्षर कर 20 लाख रुपया निकालने के लिए एसबीआई शाखा आया था। उन्होंने बताया कि बैंककर्मी को कुछ शक हुआ तो उसने कालेज के प्राचार्य को फोन कर बातचीत की ।

उन्होंने बताया कि प्राचार्य ने ऐसा कोई चेक जारी करने से इंकार किया, जिसके बाद जालसाज को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Fraudster arrested from bank in Bihar for cheating Rs 20 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे