फ्रांस का लक्ष्य है 2025 तक 20,000 भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ें: फ्रांसीसी विदेश मंत्री
By भाषा | Updated: April 13, 2021 18:39 IST2021-04-13T18:39:51+5:302021-04-13T18:39:51+5:30

फ्रांस का लक्ष्य है 2025 तक 20,000 भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ें: फ्रांसीसी विदेश मंत्री
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां यवेस ला द्रिआन ने मंगलवार को कहा कि उनके देश की सरकार ने लक्ष्य रखा है कि 2025 तक 20,000 भारतीय छात्र फ्रांस में पढ़ाई करें। फ्रांस के दूतावास के अधिकारियों के अनुसार, 2019 में फ्रांस में 10,000 भारतीय छात्र पढ़ रहे थे।
मंत्री ने कहा, “हमने एक लक्ष्य रखा है कि 2025 तक फ्रांस में 20,000 भारतीय छात्र पढ़ाई करें, और हम इसे हासिल करेंगे। हम फ्रांसीसी और भारतीय युवाओं को नजदीक लाना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “फ्रांस में रहने के दौरान हम भारतीय छात्रों की सहायता करेंगे…। फ्रांस में रहना मायने रखता है।”
मंत्री ला द्रिआन फ्रांसीसी दूतावास में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच छात्रों के आदान प्रदान को बढ़ावा देने के लिए ‘फ्रांस एलुमनाई नेटवर्क’ से चुने गए 15 एलुमनाई दूतों को नियुक्त किया।
मंत्री ने कहा कि उन्हें दूतावास में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने में देर हो गई क्योंकि उन्हें भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बहुत से मुद्दों पर चर्चा करनी थी।
उन्होंने कहा, “हमारा संबंध इतना मजबूत है कि मुझे देर हो गई।”
अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक, फ्रांस के विदेश मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।