चार वर्षीय बच्ची की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या

By भाषा | Updated: August 13, 2021 14:58 IST2021-08-13T14:58:13+5:302021-08-13T14:58:13+5:30

Four-year-old girl murdered after alleged rape | चार वर्षीय बच्ची की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या

चार वर्षीय बच्ची की कथित दुष्कर्म के बाद हत्या

जयपुर, 13 अगस्त जयपुर के नरैना थाना क्षेत्र में चार वर्षीय एक मासूम के साथ कथित दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है।

बच्ची बुधवार से गायब थी। उसका शव नरैना थाना क्षेत्र के एक तालाब के पास बृहस्पतिवार को पाया गया।

दूदू के वृत्ताधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि ‘‘ मासूम बच्ची का शव घर से तीन किलोमीटर दूर एक तालाब के पास पाया गया था। वह बुधवार शाम से घर से लापता थी। उन्होंने बताया कि शव को कस्बे के स्थानीय अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है लेकिन परिजनों ने शव को लेने से मना कर दिया है । परिजन आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है।

उन्होंने बताया कि ‘‘आरोपी की पहचान और उसे गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की अलग अलग टीमें बनाई गई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि बच्ची के परिजन और ग्रामीण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर एकत्रित हैं और उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four-year-old girl murdered after alleged rape

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे