बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा, बचाव कार्य तेज

By भाषा | Updated: December 2, 2020 18:40 IST2020-12-02T18:40:27+5:302020-12-02T18:40:27+5:30

Four-year-old child falls in borewell, rescue work intensifies | बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा, बचाव कार्य तेज

बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा, बचाव कार्य तेज

महोबा (उप्र), दो दिसंबर महोबा जिले के कुलपहाड़ क्षेत्र स्थित बुधौरा गांव में बुधवार को एक खुले बोरवेल में चार साल का बच्चा गिर गया। उसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव कार्य तेज कर दिए गए हैं। बच्चे को बोरवेल के अंदर पाइपलाइन से ऑक्सीजन दी जा रही है।

महोबा के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने 'भाषा' को बताया कि फिलहाल बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। इससे अंदाज लगाया जा रहा कि बच्चा 25 से 30 फीट की गहराई में बोरवेल में फंसा है।

उन्होंने बताया कि बच्चे को सकुशल बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के 20 सदस्यीय दल को लखनऊ से बुलाया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया, “दमकल और स्वास्थ्य विभाग के दल मौके पर मौजूद हैं। बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए मशीन से खुदाई शुरू कर दी गयी है। बच्चे को पाइपलाइन के जरिये बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।”

गौरतलब है कि बुधौरा गांव में बुधवार अपरान्ह करीब ढाई बजे खेत में खेलते समय भागीरथ कुशवाहा का चार साल का बेटा धनेंद्र उर्फ बाबू उसी के खेत में खुले बोरवेल में गिर गया। घटना के समय बच्चे के मां-बाप कुछ दूरी पर गेहूं के फसल की सिंचाई कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four-year-old child falls in borewell, rescue work intensifies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे