मध्यप्रदेशः बंद पड़ी कोयला खदान ढही, चार महिलाओं की मौत और एक घायल

By IANS | Updated: January 7, 2018 18:50 IST2018-01-07T18:49:09+5:302018-01-07T18:50:02+5:30

बैतूल के पुलिस अधीक्षक डीआर सेनवार ने बताया कि पाथाखेड़ा क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल की बंद पड़ी खदान में से कोयला निकालने रविवार को पांच महिलाएं गई थीं। 

four women killed after coal mine collapses in madhya pradesh | मध्यप्रदेशः बंद पड़ी कोयला खदान ढही, चार महिलाओं की मौत और एक घायल

coal

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बंद पड़ी कोयला खदान से कोयला निकालने गईं गरीब परिवार की पांच महिलाएं खदान के धंस जाने से मलबे में दब गईं। इस हादसे में चार महिलाओं की मौत हो गई और एक घायल है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। बैतूल के पुलिस अधीक्षक डीआर सेनवार ने बताया कि पाथाखेड़ा क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल की बंद पड़ी खदान में से कोयला निकालने रविवार को पांच महिलाएं गई थीं। 

उन्होने बताया कि कोयला निकालने के क्रम में वे गहराई तक पहुंच गईं, तभी खदान का ऊपरी हिस्सा ढह गया। पांचों महिलाएं मलबे में दब गईं। उनमें से चार महिलाओं की मौत हो गई और एक घायल है।

सेनवार ने बताया कि राहत और बचाव कार्य के दौरान चार महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है। सभी गरीब परिवार से हैं, उनके परिजनों को शासन द्वारा निर्धारित राहत राशि दी जाएगी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि पाथाखेड़ा में डब्ल्यूसीएल की कोयला खदान लंबे अरसे से बंद पड़ी है, जिससे स्थानीय गरीब परिवार ईंधन के लिए कोयला निकालते रहते हैं। उसी क्रम में रविवार को यह हादसा हो गया। 

Web Title: four women killed after coal mine collapses in madhya pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे