इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट मामले में लद्दाख से चार छात्र गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 24, 2021 21:53 IST2021-06-24T21:53:00+5:302021-06-24T21:53:00+5:30

Four students from Ladakh arrested in blast case outside Israel Embassy | इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट मामले में लद्दाख से चार छात्र गिरफ्तार

इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट मामले में लद्दाख से चार छात्र गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 24 जून दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लद्दाख के चार छात्रों को इस साल जनवरी में इजराइल दूतावास बाहर हुए धमाके के मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि छात्रों को करगिल में गिरफ्तार किया गया और ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है। चार गिरफ्तार छात्रों की पहचान नाजिर हुसैन (26), जुल्फीकार अली वजीर (25), अयाज हुसैन (28) और मुजम्मिल हुसैन (25) के तौर पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी छात्र लद्दाख के कारगिल जिले के थांग गांव के निवासी हैं।

लुटियन दिल्ली में 29 जनवरी को इजराइली दूतावास के बाहर हल्की तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट हुआ था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।यहां एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर स्थित दूतावास से करीब 150 मीटर की दूरी पर हुए विस्फोट में कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा था। राष्ट्रीय राजधानी का यह इलाका उच्च सुरक्षा वाला है।

दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मॉय बिस्वाल के हवाले से जारी बयान में कहा गया कि केंद्रीय एजेंसियों और कारगिल पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कारगिल से चार छात्रों को राष्ट्रीय राजधानी में आतंकवादी गतिविधि की साजिश रचने के सिलसिले में हिरासत में लिया।

उन्होंने बताया, ‘‘ छात्रों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है।’’ मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने धमाके के पीछे ‘साजिश’ का मामला दर्ज किया है।

इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस टीम ने दूतावास के आसपास लगे 100 सीसीटीवी कैमारों के फुटेज खंगाले। इनमें से एक फुटेज में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने दो लोगों को विस्फोट से पहले वहां से गुजरते देखा। दोनों ने अपना चेहरा ढक रखा था और उनमें से एक ने जैकेट पहना था जिसके हाथ में बैग था।

गृहमंत्रालय ने इस मामले की जांच दो फरवरी को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपी थी। हाल में एनआईए ने सीसीटीवी फुटेज में दिखे दो लोगों की पहचान करने वाले को 10-10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four students from Ladakh arrested in blast case outside Israel Embassy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे