इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट मामले में लद्दाख से चार छात्र गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 24, 2021 19:11 IST2021-06-24T19:11:04+5:302021-06-24T19:11:04+5:30

इजराइल के दूतावास के बाहर विस्फोट मामले में लद्दाख से चार छात्र गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 24 जून दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने लद्दाख के चार छात्रों को इजराइल दूतावास विस्फोट मामले में गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया जा रहा है। लुटियन दिल्ली में 29 जनवरी को इजराइली दूतावास के बाहर हल्की तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट हुआ था। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।
यहां एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग स्थित दूतावास के बाहर हुए इस विस्फोट में वहां खड़े कुछ वाहनों को क्षति पहुंची थी। राष्ट्रीय राजधानी का यह इलाका उच्च सुरक्षा वाला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।