सोनभद्र और सुलतानपुर में 400 ग्राम हेरोइन और चार किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 3, 2021 19:24 IST2021-08-03T19:24:08+5:302021-08-03T19:24:08+5:30

Four smugglers arrested with 400 grams of heroin and four kilograms of ganja in Sonbhadra and Sultanpur | सोनभद्र और सुलतानपुर में 400 ग्राम हेरोइन और चार किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र और सुलतानपुर में 400 ग्राम हेरोइन और चार किलोग्राम गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र/ सुलतानपुर (उप्र) तीन अगस्त उत्तर प्रदेश के सोनभद्र और सुलतानपुर जिलों में पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर क्रमश: 400 ग्राम हेरोइन और चार किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया है और इस सिलसिले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सोनभद्र के अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस बल ने आमडीह ग्राम के पास एक ढाबा के नज़दीक घेराबंदी करके अपाचे मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ा और तलाशी करने पर उनके पास से 400 ग्राम अवैध हेरोइन मिली। गिरफ्तार आरोपी दीपक कुमार एवं जितेन्द्र नाथ ने पूछताछ में बताया कि वे लखनऊ /बाराबंकी से लाकर मादक पदार्थ सोनभद्र के आसपास व सीमावर्ती जिलों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं l

सुलतानपुर जिले में कादीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को चार किलो अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना कादीपुर पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान विजय प्रकाश उपाध्याय एवं नंदलाल यादव के पास से अवैध चार किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और उनके विरुद्ध थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कादीपुर कृष्णकांत सरोज ने बताया कि विजय प्रकाश के पास से एक किलो 700 ग्राम व नंदलाल के पास से 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four smugglers arrested with 400 grams of heroin and four kilograms of ganja in Sonbhadra and Sultanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे