18 गोवंशों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 5, 2021 17:37 IST2021-01-05T17:37:05+5:302021-01-05T17:37:05+5:30

Four smugglers arrested with 18 cows | 18 गोवंशों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

18 गोवंशों के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

फतेहपुर (उप्र), पांच जनवरी जिले की हुसैनगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को फतेहपुर-डलमऊ मार्ग पर एक ट्रक में लादकर शिकोहाबाद से बिहार ले जाए जा रहे 18 गोवंशों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

हुसैनगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को करीब 11 बजे फतेहपुर-डलमऊ मार्ग पर गोवंश लदा एक ट्रक पकड़ कर उससे 18 गोवंश (बैल) बरामद किये गए तथा चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

एसएचओ ने बताया कि ट्रक में सवार मोहम्मद इरफान निवासी प्रयागराज, सगीर खान निवासी गया (बिहार), आफताब निवासी नोधौली जिला एटा और राहुल कुरैशी निवासी जिला मथुरा को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार लोगों के हवाले से उन्होंने बताया कि आरोपी ट्रक में शिकोहाबाद से बैलों को लादकर तस्करी के लिए बिहार ले जा रहे थे।

भदौरिया ने बताया कि इस संबंध में एक मुकदमा दर्जकर चारों तस्करों को जेल भेज दिया गया है और ट्रक जब्तकर बरामद गोवंशों को गौशाला भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four smugglers arrested with 18 cows

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे