हजारीबाग में चार तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 4, 2021 01:36 IST2021-12-04T01:36:46+5:302021-12-04T01:36:46+5:30

Four smugglers arrested in Hazaribagh | हजारीबाग में चार तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग में चार तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग, तीन दिसंबर झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने मादक द्रव्यों की तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बीती रात चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार रात्रि में बरही से होकर गुजर रहे पंजाब के पंजीकरण नंबर वाले एक तेल टैंकर को रोककर जब जांच की तो उसमें डेढ़ सौ किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये कीमत आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किये गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर पुलिस की छापेमारी जारी है जिससे और बरामदगी एवं गिरफ्तारी की भी संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four smugglers arrested in Hazaribagh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे