केन्द्रीय योजना के तहत चार सड़क परियोजनाएं मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल के लिए मंजूर : सिलावट

By भाषा | Updated: December 15, 2021 18:33 IST2021-12-15T18:33:52+5:302021-12-15T18:33:52+5:30

Four road projects approved for Gwalior region of Madhya Pradesh under central plan: Silawat | केन्द्रीय योजना के तहत चार सड़क परियोजनाएं मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल के लिए मंजूर : सिलावट

केन्द्रीय योजना के तहत चार सड़क परियोजनाएं मध्यप्रदेश के ग्वालियर अंचल के लिए मंजूर : सिलावट

ग्वालियर (मध्य प्रदेश), 15 दिसंबर मध्यप्रदेश के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार ने केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी संरचना फंड के तहत 514.68 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण चार सड़क परियोजनाएं प्रदेश के ग्वालियर अंचल के लिए स्वीकृत किये हैं।

सिलावट ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने कैबिनेट सहयोगी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर क्षेत्र में सड़कों की दयनीय स्थिति और जनहित में उनके निर्माण की जरूरत को रेखांकित किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘सिंधिया के निरंतर प्रयासों के कारण केन्द्र सरकार ने केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी संरचना फंड के तहत 514.68 करोड़ रुपये की चार सड़क परियोजनाएं प्रदेश के ग्वालियर अंचल के लिए स्वीकृत किये हैं।’’ सिलावट ग्वालियर जिले के प्रभारी भी हैं।

सिलावट ने बताया कि इन चार सड़क परियोजनाओं में 406.35 करोड़ रुपये लागत की ग्वालियर में स्वर्णरेखा नाले पर 6.5 किलोमीटर लम्बी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान से महारानी लक्ष्मीबाई समाधि तक चार-लेन एलिवेटेड सड़क शामिल है।

इसके अलावा, इन चार सड़क परियोजनाओं में 74.8 करोड़ रुपये लागत की भितरवार-करहिया-चीनौर की सड़क 32.8 किलोमीटर लंबी, 28.53 करोड़ रुपये लागत की छितौली-रानीघाटी मंदिर तक 11.6 किलोमीटर लंबी और 4.99 करोड़ रुपये लागत की डबरा-पिछोर सड़क से लेकर कटारे बाबा की समाधी-सरनागत बडेरा तक 4.7 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four road projects approved for Gwalior region of Madhya Pradesh under central plan: Silawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे