पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने केरल उच्च न्यायालय को बृहस्पतिवार को बताया कि दो जनवरी को सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में प्रवेश के दौरान 10 से 50 साल आयुवर्ग की दो महिलाओं को सादी वर्दी पहने चार पुलिसकर्मियों ने सुरक्षा दी थी।पथनामथिट्टा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) टी नारायणन ने अदालत को बताया कि सुरक्षा कारणों से, दो महिलाओं- बिंदू और कनकदुर्गा को उस रास्ते से मंदिर में प्रवेश कराया गया, जो इस प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की देखभाल करने वाले त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड (टीडीबी) के कर्मचारियों और विशिष्ट अतिथियों के लिए है। उन्होंने कहा कि सबरीमाला की तलहटी में स्थित पंबा में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दोनों महिलाओं के साथ उनके अनुरोध पर ‘‘सन्निधानम’’ (मंदिर परिसर) गए थे और वे ‘‘कोडिमाराम’’ (ध्वज स्तंभ) के पीछे वाले दरवाजे से गर्भगृह में दाखिल हुए थे। सबरीमला पर अदालत द्वारा नियुक्त उच्चस्तरीय समिति की एक रिपोर्ट के जवाब में दायर एक हलफनामे में पुलिस ने यह जानकारी दी।
सादी वर्दी में चार पुलिसवाले दो महिलाओं के साथ सबरीमला गए थे: पुलिस
By भाषा | Updated: January 25, 2019 02:54 IST