लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: January 31, 2021 13:50 IST2021-01-31T13:50:56+5:302021-01-31T13:50:56+5:30

Four policemen including police station in-charge suspended for negligence | लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

सीतापुर (उप्र), 31 जनवरी सीतापुर के पुलिस अधीक्षक आर पी सिंह ने संदना थाने के प्रभारी निरीक्षक और उप निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। उन पर एक महिला शिक्षक से छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास के एक मामले में कार्रवाई करने में कथित लापरवाही पर यह दंडात्मक कार्रवाई की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के संदना थाना क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक विद्यालय की एक महिला शिक्षक से 28 जनवरी को कथित छेड़छाड़ की घटना की सूचना मिलने पर आरोपी रामजीवन (28) को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पीड़ित शिक्षक ने पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए।

पुलिस अधीक्षक सीतापुर ने शनिवार को इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए लापरवाही के मामले में संदना के थाना प्रभारी निरीक्षक आर बी सुमन, उप निरीक्षक वीएस यादव, दीवान एसपी सिंह और आरक्षी राखी शर्मा को निलंबित कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four policemen including police station in-charge suspended for negligence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे