नियंत्रण रेखा पर पाक के कब्जे वाले कश्मीर के चार लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:35 IST2021-08-18T20:35:45+5:302021-08-18T20:35:45+5:30

नियंत्रण रेखा पर पाक के कब्जे वाले कश्मीर के चार लोग गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चार लोगों को सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया है । अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के चारों लोगों की उम्र नौ से 24 साल के बीच है । उन्होंने बताया कि चक्कन दा बाग इलाके में नियंत्रण रेखा पार करने के तत्काल बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया । उन्होंने बताया कि उन्हें पूछताछ के लिये ले जाया गया है तथा विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।