दिल्ली से नोएडा आए चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले
By भाषा | Updated: December 1, 2020 22:23 IST2020-12-01T22:23:48+5:302020-12-01T22:23:48+5:30

दिल्ली से नोएडा आए चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले
नोएडा, एक दिसंबर दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों की बॉर्डर पर नियमित रूप से कोविड-19 जांच की जा रही है। इसके तहत बुधवार को 83 लोगों की जांच की गई जिनमें से चार लोग संक्रमित पाए गए।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जनपदवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न स्तर पर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली में बढ़ते कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए दिल्ली से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर नियमित रूप से प्रतिदिन दो स्थानों पर रैंडम जांच की जा रही है।
चौहान ने बताया कि आज चलाए गए अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 83 लोगों की जांच की गई जिनमें से चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।