गुजरात में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 24, 2021 08:34 PM2021-01-24T20:34:25+5:302021-01-24T20:34:25+5:30

Four people died in different road accidents in Gujarat | गुजरात में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

गुजरात में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

अहमदाबाद, 24 जनवरी गुजरात में रविवार को देवभूमि-द्वारका जिले और भावनगर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कौथ पुलिस थाने के उपनिरीक्षक एचआर पटेल ने कहा कि अहमदाबाद के ढोलका तालुका में मोती बारू गांव के पास ट्रक ने एक एसयूवी कार को टक्कर मार दी जोकि भावनगर की ओर जा रही थी।

उन्होंने कहा कि इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपी ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।

वहीं, दूसरी दुर्घटना देवभूमि द्वारका जिले में हुई। एक अधिकारी ने कहा कि मांजा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने भणवाड के स्कूटर सवार दंपति को टक्कर मार दी।

खम्भलिया पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में केतन परमार (39) और उनकी पत्नी ज्योति (37) की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people died in different road accidents in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे