सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
By भाषा | Updated: November 5, 2020 13:26 IST2020-11-05T13:26:37+5:302020-11-05T13:26:37+5:30

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत
सीकर, राजस्थान, पांच नवंबर राजस्थान के सीकर जिले में बृहस्पतिवार सुबह एक सड़क हादसे में एक दंपति सहित चार लोगों की मौत हो गयी जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार यह हादसा सदर थाना इलाके में तासर गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर और कार की भिड़ंत के कारण हुआ।
पुलिस के अनुसार हादसे में भीकाराम, शांति देवी, गीता देवी और दुर्गा देवी की मौत हो गई। जबकि कार चालक महेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है।
कार में सवार लोग झुंझुनूं जिले के मेणांस के रहने वाले थे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है।