कुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत

By भाषा | Updated: July 15, 2021 20:00 IST2021-07-15T20:00:39+5:302021-07-15T20:00:39+5:30

Four people died due to suffocation in the well | कुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत

कुएं में दम घुटने से चार लोगों की मौत

कोल्लम, 15 जुलाई केरल के कोल्लम जिले में कुएं की सफाई करने गए चार लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पीड़ितों को बचाने गए दमकल एवं बचाव विभाग का अधिकारी भी दम घुटने से बेहोश हो गया था लेकिन उसकी जान बच गई है।

घटनाक्रम की जानकारी देते हुए पुलिस ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘चार लोगों में से एक व्यक्ति कुंए में सफाई करने के लिए उतरा लेकिन उसका दम घुटने लगा। इसे देख तीन अन्य भी कुंए में गए और उनका भी दम घुटने लगा। चारों की मौत कुएं में हो गई।’’

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सोमराजन (56), राजन (36), मनोज (34) और शिवप्रसाद (25) के तौर पर की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people died due to suffocation in the well

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे