सुलतानपुर में सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: August 19, 2021 13:38 IST2021-08-19T13:38:57+5:302021-08-19T13:38:57+5:30

Four people booked for gang rape in Sultanpur | सुलतानपुर में सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

सुलतानपुर में सामूहिक बलात्कार के आरोप में चार लोगों पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के एक गांव में एक महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने चार लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि दोस्तपुर थाना क्षेत्र के महनिया गांव में मंगलवार देर रात चार लोग एक महिला को चार पहिया वाहन से फेंककर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बेहोशी हालत में महिला के मिलने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दोस्तपुर थाने में सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया है। दोस्तपुर थाने के सब इंस्पेक्टर सैय्यद नियाजी हुसैन ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे एक महिला को बेहोशी हालत में ग्रामीणों ने सड़क के किनारे पड़ा देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। महिला ने होश आने पर बताया कि वह अम्बेडकर नगर जिले के बेवाना थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। पीड़िता की तहरीर पर अम्बेडकर नगर जिले के कुटिया गांव निवासी रवींद्र, कवींद्र, धर्मेंद्र एवं पंकज के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि वह रात में शौच के लिये निकली थी। चारों लोगों ने उसका अपहरण कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और उसे एक सुनसान जगह पर फेंक दिया। सब इंस्पेक्टर नियाजी ने बताया कि पीड़ित महिला का जिला महिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four people booked for gang rape in Sultanpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Syed Niazi Hussain