सीमा शुल्क विभाग के चार अधिकारी निलंबित

By भाषा | Published: January 13, 2021 09:22 PM2021-01-13T21:22:19+5:302021-01-13T21:22:19+5:30

Four officers of customs department suspended | सीमा शुल्क विभाग के चार अधिकारी निलंबित

सीमा शुल्क विभाग के चार अधिकारी निलंबित

कोझिकोड (केरल), 13 जनवरी केरल के कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात एक अधीक्षक सहित सीमा शुल्क विभाग के चार अधिकारियों को विदेशी ब्रांड का सिगरेट तस्करी करने वाले सिंडिकेट का कथित रूप से मदद करने के आरोप में बुधवार को निलंबित कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क (निषेध) आयुक्त सुमित कुमार ने सीबीआई, सीमा शुल्क और खुफिया राजस्व निदेशालय के संयुक्त अभियान के एक दिन बाद सभी को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। एजेंसियों ने अपने संयुक्त अभियान में सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में विदेशी ब्रांड का सिगरेट जब्त किया जिसे खड़ी देश से तस्करी के जरिए भारत लाया गया था।

उन्होंने बताया कि आंतरिक जांच में पता चला था कि हवाईअड्डे पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के एक अधीक्षक, दो इंस्पेक्टर और एक हेड हवलदार कथित रूप से सोना तस्करी के सिंडिकेट की मदद कर रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सीमा शुल्क कानून और सेवा नियमों के तहत अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डे पर तैनात सीमा शुल्क विभाग के इसी बैच के कुछ अन्य अधिकारियों पर भी आयुक्तालय की नजर है।

उन्होंने बताया कि ये अधिकारी हवाईअड्डे पर आठ जनवरी से तैनात किए गए कर्मियों के बैच के हैं।

केन्द्रीय एजेंसियों के संयुक्त अभियान में सिगरेट तस्करों के सिंडिकेट के साथ इनके कथित रूप से संबंध होने की बात सामने आने के बाद आयुक्तालय द्वारा नियुक्त सीमा शुल्क विभाग की विशेष टीम ने आंतरिक जांच के लिए अधिकारियों के आवास की तलाशी ली।

सूत्रों ने बताया कि हवाईअड्डे से सिगरेट, सोना और नोटों की तस्करी करने के आरोप में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को भी हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सिगरेट के अलावा सोना और नोट भी जब्त किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, तस्करी करके लाया जा रहा सिगरेट स्कैनिंग में आसानी से दिख सकता है, लेकिन ऐसी जांच और उसकी जब्ती को प्रभावी तरीके से अंजाम नहीं दिया गया।

सूत्रों ने बताया कि बहुत कम मात्रा में हो रही जब्ती के कारण संदेह उत्पन्न हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four officers of customs department suspended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे