बिहार विधान परिषद के चार नवनिर्वाचित एमएलसी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

By एस पी सिन्हा | Published: May 10, 2023 03:40 PM2023-05-10T15:40:28+5:302023-05-10T15:46:35+5:30

बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में 4 नव निर्वाचित विधान पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

Four newly elected MLCs of Bihar Legislative Council took oath of office and secrecy | बिहार विधान परिषद के चार नवनिर्वाचित एमएलसी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

बिहार विधान परिषद के चार नवनिर्वाचित एमएलसी ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

Highlightsबिहार के 4 नव निर्वाचित विधान पार्षदों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ लीसभी नवनिर्वाचित पार्षद शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आये हैंइनमें भाजपा के अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक से फिर से निर्वाचित हुए हैं

पटना:बिहार के 4 नव निर्वाचित विधान पार्षदों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। विधान परिषद सभागार में सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर ने इन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, संसदीय कार्य सह वित्त मंत्री विजय चौधरी समेत कई अन्य गणमान्य मौजूद थे। शपथ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विधान पार्षदों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

आज जिन विधान पार्षदों ने शपथ ली, वे शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आये हैं। उनमें भाजपा के अवधेश नारायण सिंह गया स्नातक से फिर से निर्वाचित हुए हैं। वहीं जीवन कुमार गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं, जबकि जदयू के प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव सारण स्नातक से निर्वाचित हुए हैं तो वहीं संजीव कुमार सिंह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।

भाजपा के जीवन कुमार को छोड़कर तीनों अवधेश नारायण सिंह प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव और संजीव कुमार सिंह वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं। 11 मई को उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, लेकिन फिर से निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि पिछले दिनों विधान पार्षद के 5 सीटों पर चुनाव हुआ था। वहीं केदार पांडेय के असामयिक निधन के कारण सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए भी उपचुनाव करवाया गया था। वहां से प्रशांत किशोर समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद को जीत मिली थी।

अफाक अहमद ने पहले ही शपथ ले ली है। जबकि बाकी जिनका कार्यकाल कल समाप्त हो रहा है, उन सीटों पर जीतने वाले उम्मीदवारों का आज शपथ ग्रहण हुआ। इस चुनाव के बाद भाजपा बिहार विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। विधान परिषद् के कुल 75 सीटों में से भाजपा के पास 25, जदयू के पास 23, राजद के पास 14 सीट है। इसके बाद कांग्रेस के पास 4 और भाकपा, हम ,रालोजपा के एक सदस्य विधान परिषद् के सदस्य हैं। जबकि राज्य में परिषद् के अंदर 6 निर्दलीय विधान पार्षद हैं। जबकि अभी भी 1 पद खाली है।

Web Title: Four newly elected MLCs of Bihar Legislative Council took oath of office and secrecy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे