इंदौर में डेंगू के चार नये मामले मिले

By भाषा | Published: September 3, 2021 01:20 PM2021-09-03T13:20:38+5:302021-09-03T13:20:38+5:30

Four new dengue cases found in Indore | इंदौर में डेंगू के चार नये मामले मिले

इंदौर में डेंगू के चार नये मामले मिले

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान चार नये मामले मिलने के बाद इस साल डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 73 पर पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया, "डेंगू के चार नये मरीज अलग-अलग अस्पतालों के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में डॉक्टरों के पास पहुंचे थे। लक्षणों के आधार पर जांच कराए जाने पर उनमें डेंगू की पुष्टि हुई है।" मलेरिया अधिकारी ने बताया कि जिले में डेंगू के कुल 73 मरीजों में से 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आई और वे उनके घर में ही इलाज के बाद स्वस्थ हो गए। पटेल ने बताया कि जिले में इस साल जनवरी से लेकर अब तक डेंगू से केवल एक मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में डेंगू के मरीज मिलने का सिलसिला मॉनसून के आगमन के बाद जून से तेज हुआ है। उन्होंने बताया कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरों के लार्वा का पता लगाने के लिए रोजाना सर्वेक्षण कराया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four new dengue cases found in Indore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Health Department