असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 86 पहुंची

By भाषा | Published: July 30, 2019 12:53 AM2019-07-30T00:53:49+5:302019-07-30T06:30:37+5:30

एएसडीएमए के मुताबिक 17 जिलों में 1,348 गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं। राज्य के 522 राहत शिविरों में 50,470 लोग रह रहे हैं जबकि 28 राहत वितरण केंद्र राज्य में चल रहे हैं। भाषा स्नेहा उमा उमा

Four more people died in floods in Assam, 86 dead | असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 86 पहुंची

असम में बाढ़ से चार और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 86 पहुंची

असम में सोमवार को बाढ़ से चार और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा 86 पहुंच गया है। असम राज्य आपदा प्रबंधन अधिकरण (एएसडीएमए) ने बताया कि वैसे तो रविवार से अब तक प्रभावित 17 जिलों में पानी घटा है और जलस्तर में सुधार हुआ है।

बाड़पेटा में दो लोगों की मौत हुई जबकि कोकराझार और धुबरी में एक-एक व्यक्तियों की मौत हुई। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार धेमाजी, सोनितपुर, दर्रांग, बक्सा, नलबाड़ी, चिरांग, बोंगाईगांव, कोकराझार, धुबरी, ग्वालपाड़ा, कामरूप, कामरूप (एम),मोरीगांव, नगांव, गोलाघाट, जोरहाट और कछार बाढ़ प्रभावित जिले हैं।

एएसडीएमए के मुताबिक 17 जिलों में 1,348 गांव अब भी पानी में डूबे हुए हैं। राज्य के 522 राहत शिविरों में 50,470 लोग रह रहे हैं जबकि 28 राहत वितरण केंद्र राज्य में चल रहे हैं। भाषा स्नेहा उमा उमा

Web Title: Four more people died in floods in Assam, 86 dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे