कोविड-19 का प्रकोप घटने से चार माह बाद फिर शुरू हुई ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री

By भाषा | Updated: July 23, 2021 14:43 IST2021-07-23T14:43:45+5:302021-07-23T14:43:45+5:30

Four months after the outbreak of Kovid-19, the sale of 'platform tickets' resumed | कोविड-19 का प्रकोप घटने से चार माह बाद फिर शुरू हुई ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री

कोविड-19 का प्रकोप घटने से चार माह बाद फिर शुरू हुई ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री

इंदौर (मध्य प्रदेश), 23 जुलाई कोविड-19 का प्रकोप घटने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर करीब चार महीने बाद ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री फिर शुरू कर दी है। यह मंडल मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में फैला है।

रतलाम मंडल के एक जनसम्पर्क अधिकारी ने शुक्रवार को बताया मार्च में कोविड-19 के भारी प्रकोप के कारण मंडल के रेलवे स्टेशनों पर ‘प्लेटफॉर्म टिकटों’ की बिक्री रोक दी गई थी, जिसे वैश्विक महामारी के मामले कम होने पर फिर शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौड़गढ़, दाहोद, देवास, नागदा, नीमच और मंदसौर के रेलवे स्टेशनों पर प्रत्येक ‘प्लेटफॉर्म टिकट’ की दर 30 रुपये तय की गई है, जबकि मंडल के अन्य स्टेशनों पर एक टिकट 10 रुपये की है।

अधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 का कहर कम होने के चलते रतलाम मंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन तेजी से बहाल हो रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four months after the outbreak of Kovid-19, the sale of 'platform tickets' resumed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे