चार बदमाश गिरफ्तार, चोरी के तेरह मोबाइल फोन बरामद
By भाषा | Updated: June 25, 2021 17:16 IST2021-06-25T17:16:23+5:302021-06-25T17:16:23+5:30

चार बदमाश गिरफ्तार, चोरी के तेरह मोबाइल फोन बरामद
नोएडा (उप्र) 25 जून नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र के पुलिस ने बीती रात को चार बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके पास से चोरी के 13 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि बीती रात एक सूचना के आधार पर पुलिस ने राहुल खटीक, उपेंदर, इरफान तथा सोमबीर को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी के 13 मोबाइल फोन बरामद किये।
थाना प्रभारी के अनुसार पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्थित कॉलेजों में परीक्षा देने आए छात्रों की कारों का शीशा तोड़कर उनके अंदर रखे गए मोबाइल फोन आदि चोरी करते हैं। उन्होंने बताया कि इन चोरों ने चोरी की दर्जनों वारदात करने की बात स्वीकार की है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।