ईरानी ठग गिरोह के चार सदस्य केरल में गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 13, 2020 01:18 IST2020-11-13T01:18:34+5:302020-11-13T01:18:34+5:30

Four members of Iranian thug gang arrested in Kerala | ईरानी ठग गिरोह के चार सदस्य केरल में गिरफ्तार

ईरानी ठग गिरोह के चार सदस्य केरल में गिरफ्तार

तिरुवनंतपुरम, 12 नवंबर केरल के तिरुवनंतपुरम से चार ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। वे एक गिरोह के सदस्य हैं जो मनी एक्सचेंज केंद्रों और देश के अन्य स्थानों पर लोगों को ठगते थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उनकी गिरफ्तारी बृहस्पतिवार को यहां एक होटल से की गई।

उन्होंने बताया कि चारों की योजना केरल में मनी एक्सचेंज केंद्रों और डाकघरों में लोगों को ठगने की थी। वे यहां दिल्ली से महाराष्ट्र में पंजीकृत गाड़ी से पहुंचे थे। वे 24 सदस्यीय गिरोह के सदस्य हैं।

पुलिस ने कहा कि यह गिरोह जनवरी नें भारत आया था और मनी एक्सचेंज केंद्रों तथा अन्य दुकानों पर कई लोगों को ठग चुका है।

पुलिस के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ये लोग ध्यान भटकाकर दुकान से पैसे लूट लिया करते थे। ऐसा ही एक मामला चेरथला में दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of Iranian thug gang arrested in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे