जम्मू दोहरे-हत्याकांड में एक परिवार के चार लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 22, 2021 23:50 IST2021-08-22T23:50:19+5:302021-08-22T23:50:19+5:30

Four members of a family arrested in Jammu double-murder | जम्मू दोहरे-हत्याकांड में एक परिवार के चार लोग गिरफ्तार

जम्मू दोहरे-हत्याकांड में एक परिवार के चार लोग गिरफ्तार

जम्मू में तीन दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड को सुलझाने का दावा करते हुए पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक अमनदीप की पत्नी और उसके सास-ससुर को गिरफ्तार किया है जबकि एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। संजय नगर में 19 अगस्त को अमनदीप सिंह, उनके पिता राजिंदर सिंह और मां शकुंतला कौर पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। इस हमले में घायल अमनदीप और उनकी मां की मौत हो गई थी। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंदन कोहली ने कहा कि जांच में पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते हमला किया गया था और इसे कथित रूप से अमनदीप के ससुर पोपिंदर सिंह ने अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि दोहरे हत्याकांड के खुलासे के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया था और एसआईटी ने तत्काल ही मुख्य आरोपी पोपिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। कोहली ने कहा कि पुलिस को इस घटना में तीन और लोगों की भूमिका का पता चला। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में पोपिंदर सिंह की पत्नी जसवंत कौर और उनकी बेटी गुरमीत कौर को गिरफ्तार किया है जबकि पोपिंदर की एक नाबालिग बेटी को भी पकड़ा गया है। गुरमीत कौर मृतक अमनदीप की पत्नी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना दो परिवारों के बीच विवाद का नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Four members of a family arrested in Jammu double-murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Amandeep Singh