छत्तीसगढ में चार माओवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 2, 2020 21:36 IST2020-11-02T21:36:53+5:302020-11-02T21:36:53+5:30

Four Maoists arrested in Chhattisgarh | छत्तीसगढ में चार माओवादी गिरफ्तार

छत्तीसगढ में चार माओवादी गिरफ्तार

रायपुर, दो नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के जांगला थाना क्षेत्र के अंतर्गत माटवाड़ा-फुल्लोड़ गांव के मध्य जंगल में सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों कोसा पाडि़यामी (31) हिंगोराम मड़काम (27) राजेश कवासी (33) और इंद्रजीत ठाकुर उर्फ बुटी (32) को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जांगला थाना से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को माटवाड़ा, फुल्लोड़ और जैगुर गांव की ओर रवाना किया गया था।

उन्होंने बताया कि दल जब अभियान में था तब मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माटवाड़ा-फुल्लोड़ गांव के मध्य सुरक्षा बलों ने चार माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों से दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाईल फोन, डेटोनेटर, टिफिन बम, कार्डेक्स वायर और बिजली का तार जब्त किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के खिलाफ पुलिस दल पर हमला, हत्या, हत्या का प्रयास, चुनाव में मतपेटी लूटने, आगजनी समेत अन्य घटनाओं में शमिल होने का आरोप है।

Web Title: Four Maoists arrested in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे